Tuesday, September 30, 2014

Rolls Royals..

इंगलैण्ड की राजधानी लंदन में यात्रा के
दौरान
एक शाम महाराजा जयसिंह सादे कपड़ों में
बॉन्ड
स्ट्रीट में घूमने के लिए निकले और
वहां उन्होने
रोल्स रॉयस कम्पनी का भव्य शो रूम
देखा और
मोटर कार का भाव जानने के लिए अंदर
चले गए।
शॉ रूम के अंग्रेज मैनेजर ने उन्हें “कंगाल
भारत”
का सामान्य नागरिक समझ कर वापस भेज
दिया। शोरूम के सेल्समैन ने भी उन्हें बहुत
अपमानित किया, बस उन्हें “गेट आऊट”
कहने के
अलावा अपमान करने में कोई कोर कसर
नहीं छोड़ी।अपमानित महाराजा जयसिंह
वापस
होटल पर आए और रोल्स रॉयस के
उसी शोरूम पर
फोन लगवाया और
संदेशा कहलवाया कि अलवर
के महाराजा कुछ मोटर कार खरीदने
चाहते हैं।
कुछ देर बाद जब
महाराजा रजवाड़ी पोशाक में
और अपने पूरे दबदबे के साथ शोरूम पर पहुंचे
तब तक
शोरूम में उनके स्वागत में “रेड कार्पेट”
बिछ
चुका था। वही अंग्रेज मैनेजर और सेल्समेन्स
उनके
सामने नतमस्तक खड़े थे। महाराजा ने उस
समय
शोरूम में पड़ी सभी छ:
कारों को खरीदकर,
कारों की कीमत के साथ उन्हें भारत
पहुँचाने के
खर्च का भुगतान कर दिया।
भारत पहुँच कर महाराजा जयसिंह ने
सभी छ:
कारों को अलवर नगरपालिका को दे
दी और
आदेश दिया कि हर कार का उपयोग (उस
समय के
दौरान 8320 वर्ग कि.मी) अलवर राज्य
में
कचरा उठाने के लिए किया जाए।
विश्व की अव्वल नंबर मानी जाने
वाली सुपर
क्लास रोल्स रॉयस कार नगरपालिका के
लिए
कचरागाड़ी के रूप में उपयोग लिए जाने के
समाचार पूरी दुनिया में फैल गया और
रोल्स
रॉयस की इज्जत तार-तार हुई। युरोप-
अमरीका में
कोई अमीर व्यक्ति अगर ये कहता “मेरे
पास रोल्स
रॉयस कार” है तो सामने
वाला पूछता “कौनसी?” वही जो भारत में
कचरा उठाने के काम आती है! वही?
बदनामी के कारण और
कारों की बिक्री में
एकदम कमी आने से रोल्स रॉयस कम्पनी के
मालिकों को बहुत नुकसान होने लगा।
महाराज
जयसिंह को उन्होने क्षमा मांगते हुए
टेलिग्राम
भेटेलिग्राम
भेजे और अनुरोध किया कि रोल्स रॉयस
कारों से
कचरा उठवाना बन्द करवावें। माफी पत्र
लिखने
के साथ ही छ: और मोटर कार बिना मूल्य
देने के
लिए भी तैयार हो गए।
महाराजा जयसिंह जी को जब
पक्का विश्वास
हो गया कि अंग्रेजों को वाजिब बोधपाठ
मिल
गया है तो महाराजा ने उन कारों से
कचरा उठवाना बन्द करवाया !
इस पोस्ट को शेयर करिये और हर एक
भारतीय को अपनी ताकत के bare में
बताईये !!! JAI HO !!

Monday, September 29, 2014

दिल बिल

महत्वपूर्ण समाचारः-
ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते
कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।
आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।
अब पढ़िए उसका आयुर्वेदिक इलाज।
...
अदरक (ginger juice) - यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
लहसुन (garlic juice) - इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
नींबू (lemon juice) - इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) -
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में लेवें :-
एक कप नींबू का रस लें;
एक कप अदरक का रस लें; 
एक कप लहसुन का रस लें;
एक कप एप्पल का सिरका लें;
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;
उसमें 3 कप शहद मिला लें
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर  सकें ; धन्यवाद् !  ........

Saturday, September 27, 2014

मैनेजमेंट फंडा

गधे और कुत्ते का मैनेजमेंट फंडा

एक रात जब पूरी दुनिया सो रही थी,
तभी एक
धोबी के घर में एक चोर घुस आया।
धोबी गहरी नींद
में सो रहा था, लेकिन उसका कुत्ता और
गधा जाग
रहे थे। कुत्ता अपने मालिक को सबक
सिखाना चाहता था, क्योंकि वह
उसका ख्याल नहीं रखता था। इसलिए वह
नहीं भौंका। गधे को चिंता होने लगी और
उसने कुत्ते
से कहा कि अगर वह नहीं भौंका तो उसे
ही कुछ
करना होगा। कुत्ते ने अपना मन
नहीं बदला तो गधा ही जोर-जोर से रेंकने
लगा। गधे
का
रेंकना सुनकर चोर भाग गया। धोबी उठा और
गधे
को बिना वजह रेंकने के लिए पीटने लगा।
कहानी से
यह शिक्षा मिलती है कि दूसरे के काम में टांग
अड़ाने से, दूसरे के हिस्से का काम करने से कुछ
भला नहीं होने वाला। इसलिए अपने में मस्त
रहें।
चलिए अब इसी कहानी को दूसरे नजरिए से
देखते हैं।
धोबी एक अव्वल दर्जे का मैनेजमेंट-कॉपरेरेट
आदमी था। उसमें चीजों को अलग नजरिए से
देखने
और अलग सोचने की क्षमता थी। उसे यकीन
था कि आधी रात को गधे के रेंकने की जरूर कोई
वजह रही होगी। वह घर से थोड़ा बाहर
निकला और
तथ्यों की जांच-पड़ताल कर उसने
पाया कि घर में
चोर घुसा था और गधा सिर्फ उसे आगाह
करना चाहता था। गधे की पहल और डच्यूटी से
बढ़कर काम करने की ललक को देखते हुए धोबी ने
उसे ढेर सारी घास दी और पसंदीदा पालतू
जानवर
बना लिया।वहीं कुत्ते की जिंदगी में
ज्यादा बदलाव
नहीं आए सिवाय इसके कि गधा अब और
उत्साह से
कुत्ते का काम भी करने लगा। सेलरी बढ़ने के
समय
पर कुत्ते को 8 मिले और गधे को ९ अंक। जल्द
ही कुत्ते को अहसास हुआ
कि उसकी सभी जिम्मेदारियां गधे ने संभाल
ली हैं
और वह अब आराम से समय काट सकता है। गधे पर
अब अच्छा परफॉर्म करने का बोझ बढ़ गया।
जल्द ही उस पर ढेर सारा काम आ गया और वह
दबाव में रहने लगा। इससे परेशान होकर वह
धोबी का घर छोड़ने की सोचने लगा।
कहानी से अब
भी वही शिक्षा मिलती है कि दूसरे के काम
में टांग
अड़ाने से, दूसरे के हिस्से का काम करने से
आपका भला नहीं होने वाला। इसलिए अपने में
मस्त
रहें।
डिस्क्लेमर- इस कहानी का कोई भी पात्र
काल्पनिक
नहीं है।

Thursday, September 25, 2014

THE GIFT

Nawaz sherif sent a gift to narendra Modi an elaborate box with a note.
After having the box checked for safety, Modi opened the box and saw that
the content was faeces ( shit).
He opened the note which said "For you and the proud people of India."
Being a wise and experienced person, he decided to reciprocate, sending the paki a very pretty package and a note.
The leader of Pakistan was very surprised to receive the parcel and opened it very carefully suspecting that it might contain a bomb.
But to his surprise he saw that it contained a tiny computer "chip.
The chip was rechargeable with solar energy, had a 1800 Terabyte memory and could output a 3D hologram display capable of functioning in any type of cellular phone, tablet or laptop.
It was one of the world's most advanced technologies. Invented and produced in India.
The accompanying note to the pakistani leader stated very courteously...
" A leader can give only what his people can produce "

Tuesday, September 23, 2014

Media is Controlling News

media ने कभी ये बताया ??
nestle कंपनी खुद मानती है कि वे अपनी चाकलेट kitkat मे
बछड़े के मांस
का रस
मिलाती है
_______________ ______________
media ने कभी ये बताया ???
की मद्रास high cout मे fair and lovely कंपनी पर जब case
किया गया था ! तब कंपनी ने खुद माना था ! हम cream मे
सूअर
की चर्बी का तेल मिलाते है !!
_______________ _______
media ने कभी बताया कि
ये vicks नाम कि दवा यूरोप के कितने देशो मे ban है ! वहाँ इसे
जहर
घोषित किया गया है !पर भारत मे सारा दिन tv पर
इसका विज्ञापन
आता है !!
_______________ ______________
media ने कभी बताया ??
कि life bouy न bath soap है न toilet soap ! ये
जानवरो को नहलाने
वाला cabolic soap है !
यूरोप मे life bouy से कुत्ते है !और भारत मे 9 करोड़ लोग इससे
रगड़ रगड़
कर नहाते हैं !!
_______________ ________
media ने कभी बताया ! ???????????
की ये coke pepsi सच मे toilet cleaner है ! और ये साबित
हो गया है
इसमे 21 तरह के अलग अलग जहर है ! और तो और संसद की कंटीन
मे
coke pepsi बेचना ban है ! पर पूरे देश मे बिक रही है !!
_______________ _____
media ने कभी बताया ????
कि ये healt tonic बेचने
वाली विदेशी कंपनिया boost ,complan ,horlics,maltov
a ,protinx ,
इन सबका delhi के all india institute (जहां भारत की सबसे
बड़ी लैब
है ) वहाँ इन सबका test किया गया ! और पता लगा ये सिर्फ
मुगफली के
खली से बनते है ! मतलब मूँगफली का तेल निकालने के बाद
जो उसका waste बचता है !जिसे गाँव मे जानवर खाते है ! उससे
ये health
tonic बनाते है !!
_______________ ___________
media ने कभी बताया ??????
अमिताभ बच्चन का जब आपरेशन हुआ था और 10 घंटे चला था !
तब
डाक्टर ने उसकी बड़ी आंत काटकर निकली थी !! और डाक्टर
मे कहा था ये
coke pepsi पीने के कारण सड़ी है ! और अगले ही दिन से
अमिताभ बच्चन
ने इसका विज्ञापन करना बंद कर दिया था और आजतक coke
pepsi
का विज्ञापन नहीं करता नहीं करता !
_______________ _______________ ____
Media अगर ईमानदार है !
तो सबका सच एकसाथ दिखाये !!
आजकल बहुत से लोग हैं
जिन्हें"पिज्जा"
खाने में बड़ा मज़ा आता है .
चलिये पिज्जा पर एक नज़र डालें>>
पिज्जा बेचनेवाली कंपनियाँ
"Pizza Hut, Dominos,
KFC, McDonalds,
Pizza Corner,
Papa John’s Pizza,
California Pizza Kitchen,
Sal’s Pizza"
ये सब कम्पनियॉ अमेरिका की है
आप चाहे तो
Wikipedia पे देख सकते हो.
Note:- पिज्जा मे टेस्ट लाने के लिये
E-631 flavor Enhancer
नाम का तत्व मिलाया जाता है
वो सुअर के मॉस से बनता है
आप चाहो तो Google पे देख लो.
Sahi lage to is msg ko
aage failaye.
● सावधान मित्रों अगर खाने पीने
कि चीजों के पैकेटो पर निम्न कोड
लिखे है तो उसमें ये चीजें मिली हुई है.
E 322 - गाये का मास
E 422 - एल्कोहोल तत्व
E 442 - एल्कोहोल तत्व ओर कमिकल
E 471 - गाय का मास ओर एल्कोहोल तत्व
E 476 - एल्कोहोल तत्व
E 481 - गाय ओर सुर के मास ए संगटक
E 627 - घातक केमिकल
E 472 - गाय + सुर + बकरी के मिक्स मास के संगटक
E 631 - सुर कि चर्बी का तेल
● नोट -
ये सभी कोड आपको ज्यादातर
विदेशी कम्पनी जैेसे :-
चिप्स , बिस्कुट , च्युंगम,
टॉफी ,कुरकुरे ओर मैगी
आदि में दिखेगे l
● ध्यान दे ये अफवह नही
बिलकुल सच है अगर यकीन नही
हो तो इंन्टरनेट गुगल पर सर्च कर लो.
● मैगी के पैक पे ingredient में देखें , flavor (E-635 ) लिखा मिलेगा.
● आप चाहे तो google पर देख
सकते है इन सब नम्बर्स को:-
E100, E110, E120, E140, E141, E153, E210, E213, E214, E216, E234, E252, E270, E280, E325, E326, E327, E334, E335, E336, E337, E422, E430, E431, E432, E433, E434, E435, E436, E440, E470, E471, E472, E473, E474, E475, E476, E477, E478, E481, E482, E483, E491, E492, E493, E494, E495, E542, E570, E572, E631, E635, E904.

Saturday, September 20, 2014

Lets laugh

अगर अपनी खूबसूरती पर घमंड होने लगे ....... ......... .... अपना आधार कार्ड वाला फोटो देख लेना ============================== अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं: एक गाय के सामने खड़े हो जाएं.. . अगर गाय आपके पास आती है, तो समझ लेना कि दिमाग में भूसा है! अगर दूर चली जाए... तो समझ लेना कि खाली है 😂😂😂😂 =================================== भारत वो देश है जहां लाल ट्रैफिक लाइट से........................ ज्यादा लोग काली बिल्ली को देखकर रुक जाते हैं !!! 😝😝😝😝😝 =============================%=%== रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़ जाये ...............मगर स्पीड ब्रेकर पता नहीं कौन से मटेरियल से बनाते है !!! 😝😝😝😝😝 =================================== शादी से पहले खाने मे कंकर निकलने पर मां से नाराज़ होने वाले . . . . . . शादी के बाद चुपचाप ये सोचकर निवाला निगल लेते है कि.. सुबह तो निकल ही जाना हैं..!😂😂😂😂😂😂

Thursday, September 18, 2014

I NEVER KNEW THIS ABOUT JAPAN ... ??

Some very good and interesting points.. Read it till the end.

1 - Did you know that Japanese children clean their schools every day for a quarter of an hour with teachers which has led to the emergence of a Japanese generation who is modest and keen on cleanliness.

2 - Did you know that any Japanese citizen who has a dog must carry a special bags to pick up dog droppings.  Hygiene and their eagerness to address cleanliness is part of Japanese ethics.

3 - Did you know that hygiene worker in Japan is called "health engineer" and can command salary of USD 5000 to 8000 per month, and a cleaner is subjected to written and oral tests!!

4 - Did you know that Japan does not have any natural resources, and they are exposed to hundreds of earthquakes a year, but it did not prevent her from becoming the fourth largest economy in the world.

5 - Did you know that Hiroshima returned to what it was, economically vibrant before the fall of the atomic bomb in just ten years.

6 - Did you know that Japan prevents the use of mobiles in trains and restaurants.

7 - Did you know that in Japan , students from the first to sixth primary years must learn ethics in dealing with people.

8 - Did you know that the Japanese, even though they are one of the richest people in the world, do not have servants and the parents are responsible for the house and children.

9 - Did you know that there is no examination from the first to the third primary level; because the goal of education is to instill concepts and character building, not just examination and indoctrination. -

10 - Did you know that if you go to a buffet restaurant in Japan you will notice people only eat as much as they need without any waste.  No wasteful food.

11 - Did you know that the rate of delayed trains in Japan is about 7 seconds per year!!
They appreciate the value of time, very punctual to minutes and seconds

12 -. Did you know that children brush their teeth after a meal at school; They maintain their health from an early age.

13 - Did you know that students take half an hour to finish their meals to ensure right digestion. When asked about this concern, they said: These students are the future of Japan

I NEVER KNEW THIS ABOUT JAPAN ................

Monday, September 15, 2014

Tirukkural

Tirukkural written by Tiruvalluvar more than 5000 yrs ago , but not even One Kural of total 1337 have become irrelevant now. It's one of the ancient science on Human behaviour , which has not changed in-spite of environment & technology !  ...

SOME GOLDEN THOUGHTS TO PONDER :-

1. If your child lies to you often, it is because you over-react too harshly to their inappropriate behaviour.

2. If your child is not taught to confide in you about their mistakes, you've lost them.

3. If your child had poor self-esteem, it is because you advice them more than you encourage them.

4. If your child does not stand up for themselves, it is because from a young age you have disciplined them regularly in public.

5. If your child takes things that do not belong to them, it is because when you buy them things, you don't let them chose what they want.

6. If your child is cowardly, it is because you help them too quickly.

7. If your child does not respect other people's feelings, it is because instead of speaking to your child, you order and command them.

8. If your child is too quick to anger, it is because you give too much attention to misbehaviour and you give little attention to good behaviour.

9. If your child is excessively jealous, it is because you only congratulate them when they successfully complete something and not when they improve at something even if they don't successfully complete it.

10. If your child intentionally disturbs you, it is because you are not physically affectionate enough.

11. If your child is openly defied, it is because you openly threaten to do something but don't follow through.

12. If your child is secretive, it is because they don't trust that you won't blow things out of proportion.

13. If your child talks back to you, it is because they watch you do it to others and think its normal behaviour.

14. If your child doesn't listen to you but listens to others, it is because you are too quick to make decisions.

15. If your child rebels it is because they know you care more about what others think than what is right or wrong.

Change starts at home. Try a few if not all and see the sea change in the relations.

Saturday, September 13, 2014

Thursday, September 11, 2014

Hindu rituals

१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं । २. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें | ३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं। ४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है। ५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है | ६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है | ७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो | ८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं। ९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में | १०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं। ११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है | १२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है | १३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले | १४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था करें ...

Monday, September 8, 2014

Common Sense

एक इन्जीनीयर को यह देख कर हैरत हुई कि अंदर के कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है। इन्जीनीयर ने तेली से कहा, "अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें पता ही नहीं चलेगा।" तेली: पता चल जायेगा इन्जीनीयर साहिब, उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी। इन्जीनीयर ने एक मिनट सोचा और फिर बोला, "अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर बस अपना सिर हिलाता रहे तो घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि बैल चल रहा है।" तेली ने बड़ी शांति से जवाब दिया, "हमारे बैल ने इन्जीनीयिरग नहीं पढ़ी है।"

Friday, September 5, 2014

।।.शाकाहार-अभियान.।।

गर्व था भारत-भूमि को
कि महावीर की माता हूँ।।

राम-कृष्ण और नानक जैसे
वीरो की यशगाथा हूँ॥

कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक वन में
जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने
वाला शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे
वो मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के झूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर
देखो गौरवमयी इतिहास को।।

आदम से गाँधी तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं
जब उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद
जब जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी शाकाहार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!

Wednesday, September 3, 2014

Anger Family

क्या आपको पता है?
       क्रोध का पूरा खांनदान है......
:-क्रोध की एक लाडली बहन है
        II जिद ॥
:-क्रोध की पत्नी है.....
        ॥ हिंसा ॥
:-क्रोध का बडा भाई है
       ॥ अंहकार ॥
:-क्रोध का बाप जिससे वह डरता है.....
       ॥ भय ॥
:-क्रोध की बेटिया हैं
   ॥ निंदा और चुगली ॥
:-क्रोध का बेटा है......
       ॥ बैर ॥
:-इस खानदान की नकचडी बहू है.....
        ॥ ईर्ष्या॥
:-क्रोध की पोती है......
       ॥ घृणा ॥
:-क्रोध की मां है ......
      ॥ उपेक्षा ॥
और क्रोध का दादा है                
       ।। द्वेष ।।
  
   तो इस खानदान से हमेशा
दूर रहें और हमेशा खुश रहो।

Monday, September 1, 2014

खुश हूं।

जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
काम में खुश हूं, आराम में खुश हू
आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश हूं
आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश हूं
दोस्तों का साथ नहीं, अकेला ही खुश हूं
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूं
जिस को देख नहीं सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूं
जिसको पा नहीं सकता, उसको सोच कर ही खुश हूं
बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूं
आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूं
हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूं
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं!