Tuesday, May 27, 2014

A superb post by my friend vinay kakkar

दादी माँ बनाती थी रोटी
��पहली गाय की ,
��आखरी कुत्ते की
��एक बामणी दादी की
��एक मेथरानी बाई
हर सुबह सांड आ जाता था
दरवाज़े पर गुड़ की डली के लिए
कबूतर का चुग्गा
��किडियो  का आटा
ग्यारस, अमावस, पूर्णिमा का सीधा
डाकौत का तेल
काली कुतिया के ब्याने पर तेल गुड़ का सीरा

सब कुछ निकल आता था
उस ��घर से ,
जिसमें विलासिता के नाम पर एक टेबल पंखा था...

आज �� सामान से भरे �� घर में
कुछ भी नहीं निकलता
सिवाय लड़ने की कर्कश �� आवाजों के.......
....
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...
चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...
सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....
छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं..
आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...
दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था...
कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे...
इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था...
रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...
पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...
मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...
अब शायद कुछ पा लिया है
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया

Comment :

विनय कक्कड़ जी की पोस्ट "दादी माँ बनाती थी रोटी" के संदर्भ में उनको हमारे और सभी ग्रुप साथियों की तरफ से शुभेच्छा।
ये पोस्ट जिसको समझ आई होगी वो गद गद हो जायेगा। शहर में जन्मे और पले बढे साथियों को शायद समझने में दिक्कत हो।  परन्तु ये केवल / करीब 20 साल पहले की हकीकत है जो कम से कम मैंने तो जरुर देखी और जी है।
अगर आप सब गौर करे तो इसी
बात की ओर स्पिएल्बेर्ग की अंग्रेजी  फिल्म "अवतार" इशारा करती है।
अगर किसी ने नहीं देखि हो तो जरूर देंखे।
जीवन में साजों सामान जुटाने की आपाधापी में हमसे क्या छुट गया यह हमें समझ ही नहीं आता और जब एहसास होता है तो वो लुप्त हो चुकी होती है।
परन्तु याद रक्खे कि ये तरक्की का मार्ग हमें अँधेरी राह पे ले जा रहा है। अब पडोसी तो दूर  अपने सगे भाइयों बहनों  और बच्चो से हम कितने जुड़ पाते है या उनके सरोकारों में कितना शामिल है, इसका जवाब मांगने पर ज्यादातर लोग शर्मिंदा ही होंगे।
वो पहले जमाने वाली बात अब कहाँ? ना चबूतरा है ना चौबारा है। बिना मोबाइल, लैपटॉप, इन्टरनेट  और टेक्नोलॉजी के हम कितने जुड़े हुए थे  कितने पास थे। कितने नेचर के करीब थे। मेरी नानीजी गाय से दूध निकालते हुए उससे बातें करती थी। सभी जानवर भी बातों का जवाब देते थे। इनके बछड़ो के लिए पर्याप्त दूध थनों में छोड़ा जाता था। आज इंजेक्शन लगा कर दूध की आखरी बूंद तक निचोड़ ली जाती है। मुझे याद है हम तब लस्सी फ्री में लाया करते थे पड़ोस के घरों से। पैसों का ज्यादा चलन नहीं था बल्कि अनाज देकर भी हम बाजार से सामान ले आते थे। मुझे याद है की हमारी एक आवाज पर पूरा गाँव इक्कट्ठा हो जाता था।

क्या हम में से कोई बता सकता है की उसने कबूतरो और चिड़ियाओ को आखिरी बार कब दाने डाले?
हम में से तो अधिकतर तो शायद ये भी ना पता हो कि मोबाइल टावर्स की घातक रेडिएशन से ये पंछी अब लुप्त होने की कगार पर है।
ईश्वर हमें सदबुद्धी दे।

विनय कक्कड़ जी पुनः धन्यवाद।

Monday, May 26, 2014

Five management lessons you can learn from Modi's Victory

In the thumping victory that Narendra Modi has led the BJP to in the Lok Sabha elections lay five critical management lessons on how to succeed.

These are:

1.Positioning:
For any company or endeavour to succeed, it has to offer to the people something new, something that will catch their eye and something that they need. Here, Narendra Modi was already a known factor, but the way he repackaged himself and sold himself to the masses in a brand new package which promised them "better days ahead". Considering the way things have been over the last 10 years, who wouldn't buy that line?

2. Social media management:
This election wasn't fought on the grounds, but on the social media. As part of his campaign policy, he got his party's top leaders to get on to Facebook and Twitter and get in touch with the younger generation. In fact, his social media management went to such heights that an India Today survey found that the internet had become saffron. As they say, he who gets the social media right, gets the cake.

3. Timing:
Modi began his campaign at a time when the common man was feeling the pinch in his wallet and the bite of his ragged shoe which he had run so thin that he could count the cobblestones under his shoe-covered feet. The ad campaigns and the promotional activities that Modi undertook - Chai pe charcha, 3D hologram speeches - connected him to more people than the Congress could ever dream of. By the time the electoral campaigning ended, Modi is said to have met a whopping 234 million voters out of a total 814 million voters.

On Facebook, he had more than 13 million likes and on Twitter, he had more than 3.9 million followers.

4. Communication Strategy:
With a three-month course in PR and image management backed by experts from a PR agency, Modi created some of the most resounding punchlines to back his campaign. Punchlines such as "Janta maaf nahi karegi" and "Ab ki baar Modi sarkaar" caught the imagination of the voters. The two slogans had two different targets. The first slogan was aimed at the oppressed common man who was finding it difficult to make both ends meet with the ever-rising inflation. The second was aimed at the younger generation, a generation of nearly 10 million first-time voters who had got tired of hearing about scams, scandals and what not.

5. SWOT: Usage of Strength/Weakness/Opportunity/Threat
There's nothing like a missed opportunity. Either you get the opportunity and dance on it, or you lose it forever. With the Congress lackadaisical governance at the Centre, Modi saw the opportunity coming his way a long time back and he made the required preparations for it. The Congress went on making blunders while Modi kept on learning from their mistakes and using their mistakes to his and his party's benefit.

The rest, as they say, is history

Saturday, May 24, 2014

भगवान

एक भक्त था वह बिहारी जी को बहुत मानता था,  बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा किया करता था.

एक दिन भगवान से कहने लगा –

में आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई.

मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो.

भगवान ने कहा ठीक है.
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
जब तुम रेत पर
चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देगे, दो तुम्हारे पैर होगे और दो पैरो के निशान मेरे होगे. इस तरह तुम्हे मेरी अनुभूति होगी.

अगले दिन वह सैर पर गया,
जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ,

अब रोज ऐसा होने लगा.

एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया, वह रोड पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया.

देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत मे सब साथ छोड देते है.

अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये. उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त मे भगवन ने साथ छोड दिया.

धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके पास वापस आने लगे.

एक दिन जब वह सैर पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे.

उससे अब रहा नही गया, वह बोला-

भगवान जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,  ऐसा क्यों किया?

भगवान ने कहा –

तुमने ये कैसे सोच लिया की में तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा, तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,

उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है.

इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे है।

Monday, May 19, 2014

मातृ दिवस

माँ संवेदना है, भावना है, अहसास है
माँ जीवन के फूलों में, खूशबू का वास है
माँ रोते हुए बच्चे का, खुशनुमा पालना है
माँ मरूस्थल में नदी या मीठा-सा झरना है
माँ लोरी है, गीत है, प्यारी-सी थाप है
माँ पूजा की थाली है, मंत्रो का जाप है
माँ आँखो का सिसकता हुआ किनारा है
माँ ममता की धारा है, गालों पर पप्पी है,
माँ बच्चों के लिए जादू की झप्पी है
माँ झुलसते दिनों में, कोयल की बोली है
माँ मेंहँदी है, कुंकम है, सिंदूर है, रोली है
माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है
माँ फूंक से ठंडा किया कलेवा है
माँ कलम है, दवात है, स्याही है
माँ परमात्मा की स्वयं एक गवाही है
माँ अनुष्ठान  है, साधना है, जीवन का हवन है
माँ जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है
माँ चूड़ीवाले हाथों के, मजबूत कंधो का नाम है
माँ काशी है, काबा है, और चारों धाम है||
माँ चिन्ता है, याद है, हिचकी है
माँ बच्चे की चोट पर सिसकी है
माँ चूल्हा, धुँआ, रोटी और हाथों का छाला है
माँ जीवन की कड़वाहट में अमृत का प्याला है
माँ पृथ्वी है, जगत है, धूरी है
माँ बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है
माँ का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता
माँ जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता ।
महाकवि ओम व्यास ओम जी की इन अनमोल पंग्तियों के साथ
आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

माता पिता

जिसकी कोख से जन्म होता : वह माँ
जिसके पेट पर खेलने में मजा आता : वह पिता!

जो धारण करती : वह माँ
जो सिंचन करता : वह पिता !

जिसके स्तन से दूध पिया जाता: वह माँ
जिसकी मुंछे चुभने पर भी चुंबन लिया जाता : वह पिता!

जो गोद में लेकर सहलाती : वह माँ
जो हाथों में धर कर ऊंचा उठाता : वह पिता!

जो उंगली पकड़कर चलना सिखाती: वह माँ
जो कंधों पर लेकर दौड़ना सिखाता : वह पिता!

जो डूब-डूब गगरी करती: वह माँ
जो हर-हर गंगे करता : वह पिता!

जो आँचल तले दबाती: वह माँ
जो पिंजड़े से बाहर निकालता : वह पिता!

जो व्याकुल होती : वह माँ
जो संयम सिखाता : वह पिता!

जो आशीर्वचन जैसी: वह माँ
जो नमस्कार तुल्य : वह पिता!

जिसके सिवा जीवन नहीं : वह माँ
जिसके सिवा भविष्य नहीं: वह पिता!!

माँ

Lion Shailendra Sakhlecha ने कुछ समय पहले माँ पर एक कविता लिखी थी...
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
एक जली हुई रोटी
छूटे सने हुए चांवल
जूठा पानी का ग्लास
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
आँगन का कचरा
छत पर सूखते पापड
चक्की की सफाई
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
बिखरी हुई रसोई
जूठे बर्तन
फटी साड़ी
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
पति का गुस्सा
बेटी का नखरा
बेटे का स्वभाव
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
जवानी का काम
बुढापे की सांझ
मृत्यु की बाट
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
सुहाग की उम्र
उसके गम
अपना कृशकाय तन
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
बहु का तिरस्कार
बेटे का वहिष्कार
अपने संस्कार
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.
अपने "गुणों" के दोष
विपत्ति में होश
सदा निर्दोष.....
.
माँ, सब अडजस्ट करती हे..
.

Destiny

OneDay..Yamraja came to a Guy and said:

"Hey, today is your last day!"

Guy: "But i'm not ready!".

Yamraja said:  "Well today your name is the first on my list...".

Guy:"Okay,then why don't you take a seat and We will drink a COFFEE before we go?"

Yamraja:"All right.. ".

The Guy gave Yamraja some COFFEE  with sleeping pills in it.
Yamraja finished COFFEE and fell into a deep sleep!!!

The Guy took the list & removed his name from top of the list and put at the bottom of the list!

When Yamraja woke up he said to the Guy:"Because you have been so nice to me, now I will start my job  from the BOTTOM of the list.." !!!  Moral:

Whatever is written in your Destiny ...
Will never change... no matter how much u try....
So, in Bhagwad geeta- Shri Krishna Says:

"Tu karta woh hai
Jo tu chahata hai,

Par hota woh hai
jo mai chahata hu !

Tu kar woh jo mai Chahata hu ....
Fir hoga woh jo tu chahta hai....
         ..^..
        ,(-_-),
  '\'''''.\'='-.
     \/..\\,'
        //"")
        (\  /n
          \ |,
         ,,; ',
It's such meaningful.

अपने प्रधानमंत्री को जानो

अपने प्रधानमंत्री के विषय में सबको जानकारी होनी चाहिए .......

पूरा नाम :- नरेन्द्र दामोदरदास मोदी

जन्म :- 17 सितंबर, 1950

जन्म भूमि :- वड़नगर, मेहसाणा ज़िला, गुजरात

पद :- चौदहवें मुख्यमंत्री, गुजरात

कार्यकाल :- 7 अक्टूबर, 2001 से अब तक

विद्यालय :- गुजरात विश्वविद्यालय

शिक्षा :- एम.ए (राजनीति शास्त्र)

पुरस्कार उपाधि :- देश के सबसे श्रेष्ठ ई-गवर्न्ड राज्य का ELITEX 2007 - पुरस्कार भारत की केन्द्र सरकार की ओर से प्राप्त।

जीवन परिचय:-
नरेंद्र मोदी को अपने बाल्यकाल से कई तरह की विषमताओं एवं विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, किन्तु अपने उदात्त चरित्रबल एवं साहस से उन्होंने तमाम अवरोधों को अवसर में बदल दिया, विशेषकर जब उन्होने उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उन दिनों वे कठोर संद्यर्ष एवं दारुण मन:ताप से घिरे थे, परन्तु् अपने जीवन- समर को उन्होंने सदैव एक योद्धा-सिपाही की तरह लड़ा है। आगे क़दम बढ़ाने के बाद वे कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखते, साथ-साथ पराजय उन्हें स्वीकार्य नहीं है। अपने व्यक्तित्व की इन्हीं विशेषताओं के चलते उन्होंने राजनीति शास्त्र विषय के साथ अपनी एम.ए की पढ़ाई पूरी की।

राजनीतिक जीवन:-
1984 में देश के प्रसिद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस) के स्वयं सेवक के रूप में उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत की। यहीं उन्हें निस्वार्थता, सामाजिक दायित्वबोध, समर्पण और देशभक्ति के विचारों को आत्म सात करने का अवसर मिला। अपने संघ कार्य के दौरान नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिर चाहे वह 1974 में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ चलाया गया आंदोलन हो, या 19 महीने (जून 1975 से जनवरी 1977) चला अत्यंत प्रताडि़त करने वाला 'आपात काल'हो।

भाजपा में प्रवेश:-
1987 में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) में प्रवेश कर उन्होंने राजनीति की मुख्यधारा में क़दम रखा। सिर्फ़ एक साल के भीतर ही उनको गुजरात इकाई के प्रदेश महामंत्री (जनरल सेक्रेटरी) के रूप में पदोन्नत कर दिया गया। तब तक उन्होंने एक अत्यंत ही कार्यक्षम व्यवस्थापक के रूप में प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी। पार्टी को संगठित कर उसमें नई शक्ति का संचार करने का चुनौतीपूर्ण काम भी उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस दौरान पार्टी को राजनीतिक गति प्राप्त होती गई और अप्रैल, 1990 में केन्द्र में साझा सरकार का गठन हुआ। हालांकि यह गठबंधन कुछ ही महीनो तक चला, लेकिन 1995 में भाजपा अपने ही बलबूते पर गुजरात में दो तिहाई बहुमत हासिल कर सत्ता में आई।

व्यक्तित्व नरेन्द्र मोदी:-
नरेन्द्र मोदी की छवि एक कठोर प्रशासक और कड़े अनुशासन के आग्रही की मानी जाती है, लेकिन साथ ही अपने भीतर वे मृदुता एवं सामर्थ्य की अपार क्षमता भी संजोये हुए हैं। नरेन्द्र मोदी को शिक्षा-व्यवस्थामें पूरा विश्वास है। एक ऐसी शिक्षा-व्यवस्थाजो मनुष्य के आंतरिक विकास और उन्नति का माध्यम बने एवं समाज को अँधेरे, मायूसी और ग़रीबी के विषचक्र से मुक्ति दिलाये। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नरेन्द्र मोदी की गहरी दिलचस्पी है। उन्होंने गुजरात को ई-गवर्न्ड राज्य बना दिया है और प्रौद्योगिकी के कई नवोन्मेषी प्रयोग सुनिश्चित किये हैं। 'स्वागत ऑनलाइन' और 'टेलि फरियाद' जैसे नवीनतम प्रयासों से ई-पारदर्शिता आई है, जिसमें आम नागरिक सीधा प्रशासन के उच्चतम कार्यालय का संपर्क कर सकता है। जनशक्ति में अखण्ड विश्वास रखने वाले नरेन्द्र मोदी ने बखूबी क़रीब पाँच लाख कर्मचारियों की मज़बूत टीम की रचना की है। नरेन्द्र मोदी यथार्थवादी होने के साथ ही आदर्शवादी भी हैं। उनमें आशावाद कूटकूट कर भरा है। उनकी हमेशा एक उदात्त धारणा रही है कि असफलता नहीं, बल्कि उदेश्य का अनुदात्त होना अपराध है। वे मानते हैं कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए स्पष्ट दृष्टि, उद्देश्य या लक्ष्य का परिज्ञान और कठोर अध्यवसाय अत्यंत ही आवश्यक गुण हैं।

पुरस्कार:-
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकाल के दौरान राज्य के पृथक-पृथक क्षेत्रों में 60 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किये हैं। उनमें से कुछ का उल्लेख नीचे किया जा रहा है-

16-10-2003 आपदा प्रबंधन और ख़तरा टालने की दिशा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सासाकावा पुरस्कार।

अक्टूबर-2004 प्रबंधन में नवीनता लाने के लिए 'कॉमनवेल्थ एसोसिएशन्स' की ओर से CAPAM गोल्ड पुरस्कार।

27-11-2004 'इन्डिया इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर-2004 में इन्डिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर गुजरात्स एक्सेलन्स' की ओर से 'स्पेशल कमेन्डेशन गोल्ड मेडल' दिया गया।

24-02-2005 भारत सरकार की ओर से गुजरात के राजकोट ज़िले में सेनिटेशन सुविधाओं के लिए 'निर्मल ग्राम' पुरस्कार दिया गया।

25-04-2005 भारत सरकार के सूचना और तकनीकी मंत्रालय और विज्ञान-तकनीकी मंत्रालय द्वारा 'भास्कराचार्य इन्स्टिट्यूट ऑफ स्पेस एप्लिकेशन' और 'जिओ-इन्फर्मेटिक्स' गुजरात सरकार को "PRAGATI" के लिए 'एलिटेक्स' पुरस्कार दिया गया।

21-05-2005 राजीव गांधी फाउन्डेशन नई दिल्ली की ओर से आयोजित सर्वेक्षण में देश के सभी राज्यों में गुजरात को श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला।

01-06-2005 भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुए गुरुद्वारा के पुनःस्थापन के लिए यूनेस्को द्वारा 'एशिया पेसिफिक हेरिटेज' अवार्ड दिया गया।

05-08-2005 'इन्डिया टुडे' द्वारा श्रेष्ठ निवेश पर्यावरण पुरस्कार दिया गया।

05-08-2005 'इन्डिया टुडे' द्वारा सर्वाधिक आर्थिक स्वातंत्र्य पुरस्कार दिया गया।

27-11-2005 नई दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार मेले में गुजरात पेविलियन को प्रथम पुरस्कार मिला।

14-10-2005 गुजराती साप्ताहिक चित्रलेखा के पाठकों ने श्री नरेन्द्र मोदी को 'पर्सन ओफ द इयर' चुना। इस में टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा दूसरे क्रम पर और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर रहे। ये पुरस्कार दिनांक 18-05-2006 को दिये गये।

12-11-2005 इन्डिया टेक फाउन्डेशन की ओर से ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और नवीनता के लिए इन्डिया टेक्नोलोजी एक्सेलन्स अवार्ड दिया गया।

30-01-2006 इन्डिया टुडे द्वारा देश व्यापी स्तर पर कराये गये सर्वेक्षण में श्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने गये।

23-03-2006 सेनिटेशन सुविधाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गुजरात के कुछ गाँवों को निर्मल ग्राम पुरस्कार दिये गये।

31-07-2006 बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अमलीकरण में गुजरात एक बार फिर प्रथम स्थान पर रहा।

02-08-2006 सर्व शिक्षा अभियान में गुजरात देश के 35 राज्यों (28+7) में सबसे प्रथम क्रमांक पर रहा।

12-09-2006 अहल्याबाई नेशनल अवार्ड फंक्शन, इन्दौर की ओर से पुरस्कार।

30-10-2006 चिरंजीवी योजना के लिए 'वोल स्ट्रीट जर्नल' और 30-10-2006 चिरंजीवी योजना के लिए 'वोल स्ट्रीट जर्नल' और 'फाइनान्सियल एक्सप्रेस' की ओर से (प्रसूति समय जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने ले लिए) सिंगापुर में 'एशियन इन्नोवेशन अवार्ड' दिया गया

04-11-2006 भू-रिकार्ड्स के कम्प्यूटराइजेशनके लिए चल रही ई-धरा योजना के लिए ई-गवर्नन्स पुरस्कार।

10-01-2007 देश के सबसे श्रेष्ठ ई-गवर्न्ड राज्य का ELITEX 2007- पुरस्कार भारत की केन्द्र सरकार की ओर से प्राप्त।

05-02-2007 इन्डिया टुडे-ओआरजी मार्ग के देशव्यापी सर्वेक्षण में तीसरी बार श्रेष्ट मुख्यमंत्री चुने गये। पाँच साल के कार्यकाल में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए यह अनोखी सिद्धि थी।

आग की तरहा फैला दो इस खबर को
शेयर शेयर नरेंद्र मोदी जी के फैन्स फैलादो इस
न्यूज़ को आग की तरहा सिर्फ दो सेकंड देकर।
मोदीजी ने कहा है की वे यदि सत्ता में आते है
तो इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज
ड्यूटी आदि को ख़त्म कर देंगे। और बैंक
ट्रांजेकशन पर 1 से 1.5% ट्रांजेकशन
लगाया जायेगा।अब आप सोचेंगे की इस तरह
टैक्स ख़त्म कर देने से देश कैसे चलेगा।इन
टैक्सो से हमारे देश को 14 लाख करोड़
की आमदनी होती है जिससे देश का बजट बनता है।
इसके बदले बैंक ट्रांजेकशन पर 1से 1.5%
चार्जेज लगाया जायेगा जिससे देश को 40लाख
करोड़ की आमदनी होगी जो की मोजूदा बजट से
लगभग 3गुना है। जो आगे बढकर 60 लाख करोड़
हो जाएगी।
अब आप सोचे जब इनकम टैक्स,सेल्स
टैक्स,एक्साइज ड्यूटी,नही होगी तो आप
ही सोचिये आपको टेक्सो की चिंता नही होगी।
आपको बिल बुक्स आदि नही रखना पड़ेगा।
सारा काम 1 नम्बर में होगा सारी इनकम व्हाइट में
होगी। बुक्स आपको रखने की झंझट नहीं रहेगी।
सारी काली कमाई सफ़ेद हो जाएगी। और आप
भी निश्चिंत हो जायेंगे।
इसके साथ ही मोदीजी ने ये भी कहा है की 1000/-
500/-के नोट भी बंद किये जायेंगे और
इलेक्ट्रोनिक करेंसी को तरजीह
दी जाएगी ताकि अधिकतम कार्य बैंक के
द्वारा किये जाये।
इन विभागों के
कर्मचारियों को इंडिया इन्फ्रा डेवलपमेंट के तहत
देश में बुनियादी सुविधाओ का विकास करेंगे।
यदि मोदीजी सत्ता में आते है तो आप ही सोचिये
देश का चोतरफा विकास होगा। भारत को विश्व
बैंक से लोन लेने की आवश्यकता नही होगी। भारत
फिर विश्व गुरु बनेगा।
यदि आप भी मोदीजी के इस नज़रिए से सहमत है
तो आप भी इस मोदीजी के नज़रिए को हर उस
नागरिक तक पहुचाये जो देशभक्त है।
              
                !!  जय हिन्द- वन्दे मातरम!!्

Target

लंका युद्ध में श्रीराम को बड़ा ही असमंजस था कि रावण को कहाँ तीर मारे कि वह मर जाये। बहुत प्रयास किये पर सभी असफल रहे।
आख़िरकार विभीषण के भितरघात की वजह से श्रीराम को पता चला कि रावण की नाभि ही एकमात्र नाजुक व्  सटीक जगह है जहाँ वार करने से रावण मर सकता है। और यही हुआ। आप सभी इस तथ्य से जरुर अवगत होंगे। रावण की लंका विगत में उसी प्रकार का आतंकवाद प्रायोजित करती थी जैसे की अब पाकिस्तान करता है।
इस पाकिस्तान से निपटने की ना जाने कितनी कोशिश हुई पर सभी व्यर्थ रही है। हमारा राजनीतिक नेतृत्व कभी नही समझ पाया कि पकिस्तान से कैसे निपटें। 
सयोग से आज पाकिस्तान की आर्मी के जनरल ने विभीषण वाला कार्य करते हुए बताया कि कश्मीर उनके गले की नस है।
अब हम जानते है कि हमें कहाँ वार करना है। 
जनरल को बधाई । अच्छे दिन आने वाले है।

Superb Speech by RATAN TATA at Symbiosis....

Don’t just have career or academic goals. Set goals to give you a balanced, successful life.   Balanced means ensuring your health, relationships, mental peace are all in good order.  There is no point of getting a promotion on the day of your breakup.  There is no fun in driving a car if your back hurts. Shopping is not enjoyable if your mind is full of tensions.   Don't take life seriously. Life is not meant to be taken seriously, as we are really temporary here.  We are like a prepaid card with limited validity. If we are lucky, we may last another 50 years. And 50 years is just 2,500 weekends.   Do we really need to get so worked up? …It's OK, Bunk few classes, score low in couple of papers, take leave from work, fall in love, fight a little with ur spouse... It's ok... We are people, not programmed devices..!   "Don't be serious, enjoy Life as it comes"
Do Share it with all the Good People In ur Life...

The Real PM

To
The Prime Minister of India
Mr.Narendra Modi

Hope this message reached you in the state of good health.

We Citizens of India voted you for the good & bright future of our country.

We have believed you & have many expectation from you as given below........

We want corruption free iIndia &

1. Uninterrupted 24 hrs electricity

2. Pure Drunking water from tap

3. Pakki sadak which connects all villages of India.

4. Speed trains and our railways should be best in the world

5. Single Tax system without harassment

6. Free Education, Free Hospitals for aam aadmi  of India.

7. Home loan @ 6% PA.
8. Business Loan @ 8% PA.

9.  All india Best governance like Gujarat.

10. No FDI in retail.

11. Equal rights & benefits based on earnings not caste.

12. Single law for each & every citizen of India.

13. Dollar prices u have to bring down to Rs.35 in next 5 years which automatically reduced prices of Gold, Gas & Petrol etc.

14. Black money which was deposited in Swiss Bank must bring to india.

15. Police should be citizen friendly.

16. 6 months maximum to close highest crime cases.

We Citizens of India have faith & believe that in next 60 months you must change the fate of India.

This time you have asked abki baar modi sarkar but we will say baar baar modi sarkar.

Jai Hind

Citizen of India

please  Start sending to all that this message reaches  our PM.
Old slogan : dudh mangoge to khir denge or kashmir maangoge to chir denge,

New slogan : na dudh denge na khir denge agar kashmir manga to sala lahore bhi chin lenge. Kyuki is baar Modi Sarkar

Health - Contact Lense

IMPORTANT INFORMATION : MUST SHARE
A 21 year old girl had worn a pair of contact
lenses
during a barbecue party.(An event or meal at
which
food is cooked outdoors over an open grill or
fire)
While barbecuing she stared at the fire charcoals
continuously for 2-3 minutes.
After a few minutes, She started to scream for
help
and moved rapidly, jumping up and down.
No one in the party knew why she was doing
this?
Then she was admitted into the Hospital, the doctor
said
she'll be blind permanently because of the
contact
lenses that she had worn.
Contact lenses are made by plastics, and the
heat
from the charcoal melted her contact lenses.
DO NOT WEAR CONTACT LENSES WHERE
OVERHEATING and FLAMES are concerned....
or while COOKING...!
Friends if u feel the information is important,
Please
SHARE this message with all your near & dear ones
who use contact lens........PLZ SHARE IT MAY
SAVE SOMEBODY'S LIFE.

Dr. A P J Abdul Kalam

Take ur own time guys but do read this.... worth spending time on this....
Dr. A P J Abdul Kalam...does it agn..wht he alwys does best...
Read out his below speech of last month..hats off to this man..we want men lik him to be our Cm Pm n President!!..bt more importantly citizens lik him..
Dr. APJ Abdul Kalam

Dr. Abdul Kalam's  #‎Letter  to Every Indian - Dated - 12/03/2014

Why is the media here so negative?

Why are we in India so embarrassed to recognize our own strengths, our achievements?

We are such a Great NATION.

We have so many amazing success stories but we refuse to acknowledge them. Why?

We are the first in milk production.

We are number one in Remote sensing satellites.

We are the second largest producer of wheat.

We are the second largest producer of rice.

Look at Dr. Sudarshan , he has transferred the tribal village into a self-sustaining, self-driving unit..

There are millions of such achievements but our media is only obsessed in the bad news and failures and disasters.

I was in Tel Aviv once and I was reading the Israeli newspaper. It was the day after a lot of attacks and bombardments and deaths had taken place. The Hamas had struck. But the front page of the newspaper had the picture of a Jewish gentleman who in five years had transformed his desert into an orchid and a granary. It was this inspiring picture that everyone woke up to. The gory details of killings, bombardments, deaths, were inside in the newspaper, buried among other news.
In India we only read about death, sickness, terrorism, crime.
Why are we so NEGATIVE?

Another question: Why are we, as a nation so obsessed with foreign things?

We want foreign T.Vs,
We want foreign shirts.
We want foreign technology. Why this obsession with everything imported.

Do we not realize that self-respect comes with self-reliance?

I was in Hyderabad giving this lecture, when a 14 year old girl asked me for my autograph. I asked her what her goal in life is..
She replied: I want to live in a developed India.

For her, you and I will have to build this developed India.

You must proclaim.
India is not an under-developed nation;
it is a highly developed nation...

YOU say that our government is inefficient.

YOU say that our laws are too old.

YOU say that the municipality does not pick up the garbage.

Y OU say that the phones don't work, the railways are a joke. The airline is the worst in the world, mails never reach their destination.

YOU say that our country has been fed to the dogs and is the absolute pits.

YOU say, say and say..

What do YOU do about it?

Take a person on his way to Singapore.
Give him a name - 'YOURS'. Give him a face - 'YOURS'. YOU walk out of the airport and you are at your International best.

In Singapore you don't throw cigarette butts on the roads or eat in the stores.

YOU are as proud of their Underground links as they are.. You pay $5 (approx. Rs.. 60) to drive through Orchard Road (equivalent of Mahim Causeway or Pedder Road) between 5 PM and 8 PM.

YOU come back to the parking lot to punch your parking ticket if you have over stayed in a restaurant or a shopping mall irrespective of your status identity…
In Singapore you don't say anything, DO YOU?

YOU wouldn't dare to eat in public during Ramadan, in Dubai ..

YOU would not dare to go out without your head covered in Jeddah.

YOU would not dare to buy an employee of the telephone exchange in London at 10 pounds (Rs..650) a month to, 'see to it that my STD and ISD calls are billed to someone else.

YOU would not dare to speed beyond 55 mph (88 km/h) in Washington and then tell the traffic cop, 'Jaanta hai main kaun hoon (Do you know who I am?). I am so and so's son. Take your two bucks and get lost.'

YOU wouldn't chuck an empty coconut shell anywhere other than the garbage pail on the beaches in Australia and New Zealand ..

Why don't YOU spit Paan on the streets of Tokyo?

Why don't YOU use examination jockeys or buy fake certificates in Boston ???
We are still talking of the same YOU.

YOU who can respect and conform to a foreign system in other countries but cannot in your own.

YOU who will throw papers and cigarettes on the road the moment you touch Indian ground.

If you can be an involved and appreciative citizen in an alien country,
Why cannot you be the same here in India ?

In America every dog owne r has to clean up after his pet has done the job. Same in Japan ..

Will the Indian citizen do that here?

We go to the polls to choose a government and after that forfeit all responsibility.

We sit back wanting to be pampered and expect the government to do everything for us whilst our contribution is totally negative.

We expect the government to clean up but we are not going to stop chucking garbage all over the place nor are we going to stop to pick a up a stray piece of paper and throw it in the bin.

We expect the railways to provide clean bathrooms but we are not going to learn the proper use of bathrooms.

We want Indian Airlines and Air India to provide the best of food and toiletries but we are not going to stop pilfering at the least opportunity.This applies even to the staff who is known not to pass on the service to the public.

When it comes to burning social issues like those related to women, dowry, girl child! and others what do we do?
We make loud drawing room protestations and continue to do the reverse at home.
OUR EXCUSE?
'It's the whole system which has to change, how will it matter if I alone forego my sons' rights to a dowry.'

So who's going to change the system?
What does a system consist of?
Very conveniently for us it consists of our neighbours, other households, other cities, other communities and the government.
But definitely not ME & YOU.

When it comes to us actually making a positive contribution to the system we lock ourselves along with our families into a safe cocoon and look into the distance at countries far away and wait for a Mr.CLEAN to come along & work miracles for us with a majestic sweep of his hand or we leave the country and run away like lazy cowards hounded by our fears we run to America to bask in their glory and praise their system. When New York becomes insecure we run to England. When England experiences unemployment, we take the next flight out to the Gulf. When the Gulf is war struck, we demand to be rescued and brought home by the Indian government.
Everybody is out to abuse and rape the country.

Nobody thinks of feeding the system.

Our conscience is mortgaged to money.

Dear Indians, The article is highly thought inductive, calls for a great deal of introspection and pricks one's conscience too…..

I am echoing J. F. Kennedy's words to his fellow Americans to relate to Indians…..'
ASK WHAT WE CAN DO FOR INDIA AND DO WHAT HAS TO BE DONE TO MAKE INDIA WHAT AMERICA AND OTHER WESTERN COUNTRIES ARE TODAY'

Lets do what India needs from us.
Forward this letter to each Indian for a change instead of sending JUST JOKES.

Thank you,
Dr. A.P.J. Abdul Kalam