Thursday, October 23, 2014

Safety Tips

अगर आप रात में गाड़ी चला रहे हैं और कोई आपके WINDSCREEN पर अंडे फेंके तो कार की जांच के लिए रोकें नहीं,
वाइपर संचालित भी ना करें और किसी भी तरह का पानी विंडस्क्रीन पे ना डाले,
क्योंकि अंडे के साथ मिश्रित पानी दूधिया बन जाता है और आपकी दृष्टि को 92.5% तक के लिए ब्लॉक कर देता है और फिर आपको मजबूरन गाडी को सड़क के बगल में बंद करना पड़ता है और फिर आप पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों का शिकार बन जाते है। यह एक नई तकनीक है इसका प्रयोग आजकल हाईवे पे अपराधिक गिरोहो द्वारा किया जाता है कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर सूचित करें।


 जरूर पढेँ... और send
करना मत भूलेँ .?
यदि कोई
ATM CARD समेत
आपका अपहरण कर ले
तो विरोध मत कीजिए ।
अपहर्ता की इच्छानुसार
ATM मशीन  मेँ कार्ड
डालिए ।
आपका कोड वर्ड रिवर्स
मेँ डायल कीजिए । जैसे
यदि आपका कोड
1234 की जगह 4321
डायल कीजिए । ऐसा करने
पर ATM खतरे
को भाँपकर
पैसा तो निकालेगा..
लेकिन आधा ATM मशीन मेँ
फँसा रह जायेगा ।
इसी बीच मेँ ATM मशीन
खतरे को भाँपकर बैंक
और नजदीकी पुलिस स्टेशन
को सूचित कर देगा और
साथ ...
ही ATM का डोर
ऑटो लॉक हो जाएगा ।
इस तरह बगैर
अपहर्ता को भनक लगे आप
सुरक्षित बच जाएँगे ।
ATM मेँ पहले से
ही सिक्योरिटी मैकेनिजम
है जिसकी जानकारी बहुत
कम
लोगोँ को है ।